Bihar Pratigya scheme 2025::: आज तो समय में जितने भी युवा बेरोजगार बैठे हैं उन सभी के लिए बिहार सरकार द्वारा एक नई योजना आई हुई है उसमें सभी युवा जितने भी 18 साल से 28 साल तक बीच में है उन सभी के लिए यह योजना लाई गई है सभी युवाओं को बिहार सरकार द्वारा ₹4000 से ₹6000 तक दी जाएगी। तो चलिए जानते हैं कि तब से तब तक यह पैसा मिलने वाली है इस आर्टिकल तो विस्तार से पढ़ें।
बिहार प्रतिज्ञा योजना कैसे होगी यह आवेदन
जितने भी युवा बेरोजगार बैठे हैं उन सभी के लिए यह योजना लाई गई है जो भी कम से कम 12वीं पास है उन सभी के लिए यह योजना लाई गई है। बेरोजगार मतलब किसी के पास कोई भी काम धंधा या नौकरी नहीं है। पहले इसे पोर्टल पर आवेदन करना होगा। जो बिहार के मूल निवासी हूं उन्हीं के लिए योजना है। इसके लिए अपना रेजिडेंट जरूर बना ले और डोमेंशल बिहार की होनी चाहिए।इसमें 61 निजी कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है वह अपने तरफ से इंटर्नशिप करवाएगी। इंटर्नशिप यानी जो भी कंपनी जो कोई स्टूडेंट को चुनेगा उन्हें बे कंपनी में काम करनी होगी।
बिहार प्रतिज्ञा योजना कैसे होगी प्राप्त राशि
बिहार प्रतिज्ञा योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर। अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद फॉर्म फिलप करना होगा। और यह योजना के तहत 12वीं पास , ग्रेजुएशन पास, पोस्ट ग्रेजुएट पास और जो आईटीआई से डिप्लोमा किए हुए हैं । उन सभी के लिए यह योजना बिहार सरकार द्वारा लाई गई है। इस योजना के तहत 12वीं पास को ₹4000 मिलेंगे और वही जो कोई डिप्लोमा किए हुए हैं और साथ ही ग्रेजुएशन किए हुए हैं उन सभी को ₹5000 मिलेंगे। वही पोस्ट ग्रेजुएट के बात करें तो पूरे 6000 रुपए दिए जाएंगे।
अधिकरण — बिहार प्रतिज्ञा योजना के तहत जितने भी बेरोजगार बैठे युवा है उन सभी को 4000 से लेकर ₹6000 तक मिलने वाली है बिहार सरकार द्वारा एक फॉर्म अप्लाई करना होगा उसके बाद पैसा आपके बैंक खाते में भेज दिए जाएंगे और साथ ही जो कंपनी जो कोई स्टूडेंट को चुनेगा । वहां आप तो काम करना होगा। इस योजना के तहत जितने भी युवा हैं उन सभी को बहुत सारी स्किल (skill) सीखने को मिलने वाली है।